462
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सावन का महीना शुरू होने के साथ भगवान भोलेनाथ की विशेष आराधना शुरू हो गई है। सावन के महीने में कावड़ यात्रा का अपना विशेष महत्व होता है। इसी के तहत चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर स्थित पवित्र गौमुख कुंड के जल को लेकर साथ युवाओं की टोली उज्जैन महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुई है। इसका स्थानीय नेहरू उद्यान के बाहर नगर के प्रबुद्ध जनों ने अभिनंदन किया। जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ निवासी राजू गरी और उनके साथी महेंद्र सिंह कमल पांडे विजय पारीक राहुल सिंह देवेंद्र सिंह और विजय राज 41 लीटर जल की कावड़ लेकर चित्तौड़गढ़ की गौमुख कुंड से रवाना हुए जो लगभग एक पखवाड़े की पदयात्रा कर उज्जैन पहुंचेंगे जहां महाकाल का जल अभिषेक करेंगे। यात्रा से जुड़े राजू गिरी ने बताया कि पिछले वर्ष सावन के महीने में यह शुरुआत की गई थी तब 5 लीटर जल की कावड़ लेकर वह और उनके साथ ही उज्जैन गए थे इस बार 41 लीटर जल लेकर कावड़ के रूप में जा रहे हैं। इधर कावड़ यात्रा की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्ध जन नेहरू उद्यान के बाहर पहुंचे जहां इन कावड़ियों का माला पहनकर और तिलक कर अभिनंदन किया गया। जय बाबा महाकाल के नारों के साथ यह कावड़ीये उज्जैन के लिए रवाना हुए।