चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ के बैंकरों ने उठाया शिक्षा संवर्धन का बीड़ा, छात्रों को बांटे बैग व स्टेशनरी
views

“हम चित्तौड़ से - चित्तौड़ हमारा” थीम पर हुआ सामाजिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देने की दिशा में चित्तौड़गढ़ के बैंकरों का एक समूह “हम चित्तौड़ से - चित्तौड़ हमारा” थीम के अंतर्गत सामाजिक कल्याण के एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुआ। इस पहल के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, एराल में छात्रों को स्कूल बैग और स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई।
करीब 60 सदस्यीय इस समूह ने शिक्षा को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निरंतर सहयोग देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदना गौतम तथा शिक्षक सुनील पालोड, पुष्पेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, रेखा शर्मा और पूजा सेन ने समूह के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मनीष शर्मा, प्रभजोत सिंह अरोड़ा, प्रतीक यादव, रवि जायसवाल, संजय उपाध्याय, आदित्य शुक्ला, ललित सोनी और सुनीता साल्वी सहित कई बैंकरों ने भाग लेकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
