views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद चितौड़गढ़ एवं पंचमुखी हनुमान चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा जिला स्वास्थ्य (अंधता निवारण) समिति के संयुक्त तत्वावधान में सत्ताइसवा वा नेत्र चिकित्सा शिविर पंचमुखी हनुमान चिकित्सा अनुसंधान मुख्य डाकघर के पास आयोजित हुआ। जिसमें कोटा के प्रसिद्ध डॉ. सुधीर गुप्ता वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा नेत्रो का मोतियाबिंद का आपरेशन (आई. ओ. एल.) द्वारा प्रत्यारोपण किये गये । शिविर में 28 रोगियों का पंजीकरण हुआ है और 11 रोगियों का आपरेशन किया गया।अध्यक्ष महेश नुवाल ने नेत्र रोगियों को आंख की किस प्रकार सुरक्षा रखनी इसकी पुर्ण जानकारी दी गई तथा भगवान से इनको स्वस्थ रखने की प्रार्थना की गई। शिविर सम्पन्न होने पर सचिव ब्रजेश मोदानी द्वारा आभार व शिविर सकुशल संपन्न होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिविर में निम्न सदस्यो नवीन वर्डिया, योग गुरु सुरेश शर्मा, कमल जैन, रमेश जागेटिया, सत्यनारायण काबरा, सुनील काबरा,कनक मल मेहता,ने सहयोग प्रदान किया गया।
