views
सीधा सवाल। कपासन। सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय कपासन में स्नातक प्रथम सेमेस्टर बीए,बीकोम,बी एस सी की मेरिट सूची और वेटिंग सूची के सभी अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 11 जुलाई थी। इसे बढ़ा कर 16 जुलाई कर दी गई है।नोडल अधिकारी सुरेश नागदा ने बताया कि अभ्यर्थी 16 जुलाई तक कॉलेज में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक दस्तावेजों की जांच करवा सकते हैं। इसके बाद ई मित्र पर फीस जमा करानी होगी। दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को मूल फॉर्म, बधाई संदेश, 10वीं और 12वीं की अंकतालिका, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और वे सभी दस्तावेज लाने होंगे जो आवेदन के समय संलग्न किए गए थे।प्राचार्य डॉ. राधेश्याम गमेती ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यह अवसर दिया है। जिन अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन नहीं हो पाया था, वे अब यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।