views
सीधा सवाल। बिनोता।
कस्बे के नदी तट स्थित खेड़ापति बालाजी मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक धार्मिक वातावरण में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत 306वें सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से की गई, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संगठन के मिथुन माली व धनराज कुमावत ने बताया कि विहिप-बजरंग दल परिवार की ओर से हर मंगलवार को खेड़ापति बालाजी मंदिर में चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज 306वां पाठ किया गया।
बैठक में आगामी सावन माह में बिनोता पातेश्वर महादेव से बंबोरी गंगेश्वर महादेव तक निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष चर्चा की गई। हर्षित सोनी व पंकज कुमावत ने बताया कि यात्रा की तिथि अगली बैठक में तय की जाएगी। इस वर्ष यात्रा में 101 से अधिक कांवड़िए भाग लेंगे।
कांवड़ यात्रा शुल्क ₹151 निर्धारित किया गया है, जो केवल यात्रा व्यवस्थाओं में खर्च किया जाएगा। महेन्द्र सिंह व गणपत सिंह ने बताया कि इस बार कांवड़ उठाने वाले हर व्यक्ति का पंजीयन किया जाएगा और उन्हें रसीद दी जाएगी।
यात्रा में महाकाल की शाही सवारी की झांकी भी भव्य रूप में शामिल की जाएगी, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगी।
रात्रि 8 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें शौकीन कुमावत, प्रकाश नायक, प्रताप सिंह, रोहित हरिजन, उज्ज्वल प्रजापत, दिव्यांश सोनी, दीपक रैगर, कारू लाल कुमावत, ऋतिक सोनी, देवी सिंह, अशोक माली, दीपक कुमावत, सुरेश लखारा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। पाठ के बाद आरती व प्रसाद वितरण कर बैठक का समापन किया गया।