views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद् शाखा चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में रविवार को श्री कालिका गौशाला, नेतावलगढ़ पाछली में सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी युगलों ने एक-एक पौधा लगाया और उस पौधे के साथ स्वयं एवं पत्नी का नाम, साथ ही विवाह वर्षगांठ की तारीख लिखी हुई एक प्लेट भी लगाई। इसके अतिरिक्त, पेड़ के साथ रक्षासूत्र बांधकर उसकी देखरेख व संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय सचिव सुधीर वोहरा ने की। उन्होंने इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए इसे सभी शाखाओं में लागू करने की बात कही। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् चित्तौड़गढ़ शाखा के अध्यक्ष महेश नुवाल ने जानकारी दी कि कालिका गौशाला को परिषद् द्वारा गोद लिया गया है। सचिव ब्रजेश मोदानी ने कार्यक्रम में पधारे सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सुधीर वोहरा, प्रांतीय महासचिव, ने भी पौधारोपण किया और पहले लगाए गए पौधों तथा स्थापना दिवस पर लगाए गए वॉटर कूलर का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में करीब 250 पौधे लगाए गए और उनकी नियमित सिंचाई हेतु ड्रिप सिस्टम भी लगाया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी युगलों ने पौधारोपण के बाद गायों को हरा चारा खिलाया और कई सदस्यों ने भविष्य में जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ जैसे खास मौकों पर गौशाला में सेवा करने का संकल्प लिया।
इस आयोजन में रीजनल संयोजक पर्यावरण कमल जैन, प्रांतीय उपाध्यक्ष बालकृष्ण धूत, कोषाध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, नवीन वर्डिया, राजेश पगारिया, राजेश न्याति, मनोहर मूंदड़ा, अशोक काबरा, देवीलाल न्याति, महेश काखानी, रमेश जागेटिया, शंकरलाल काबरा सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।
