views

सीधा सवाल। नीमच। रैगर समाज की सक्रिय समिति "आमद मालवा-मेवाड़ रैगर समाज सकल चौकी भादवामाता" द्वारा नवगठित कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। निर्वाचन हेतु सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें समाज के 21 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुष सदस्य 20 रुपये शुल्क देकर मतदाता सदस्यता प्राप्त कर सकेंगे।
इस सिलसिले में प्रथम बैठक रविवार को नीमच में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता चुनाव अधिकारी समरथमल कांसोटिया ने की। बैठक में चुनाव समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया एवं चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संचालित करने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इस दौरान चुनाव अधिसूचना पत्रक भी जारी किया गया। सदस्यता अभियान को गति देने के उद्देश्य से 15 जुलाई मंगलवार को प्रातः 11 बजे रैगर समाज धर्मशाला, भादवामाता, जिला नीमच में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें सभी गांवों में रसीद कट्टे वितरण की रूपरेखा तय की जाएगी।
रैगर समाज सकल चौकी के समस्त बंधुओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सदस्यता अभियान को सफल बनाएं।
यह जानकारी पूर्व कार्यसमिति सदस्य एवं गंगापुत्र रैगर महासंघ (पंजी.) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आर्य दिलीप मांदौरिया कनघट्टी द्वारा साझा की गई।
गौरतलब है कि रैगर समाज सकल चौकी के चुनाव पिछले दो कार्यकालों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया से सफलतापूर्वक संपन्न हो रहे हैं। वर्तमान में दिलीप जाबड़ोलिया मंदसौर अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। नविन कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू करते हुए पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है।
