1197
views
views
सीधा सवाल। कपासन। लांगच गांव में अच्छी बारिश एवं खुशहाली की कामना को लेकर सावन माह के प्रथम सोमवार को ग्राम के प्रबुद्ध जनों द्वारा भगवान भोलेनाथ का विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना की।विधानसभा क्षेत्र में विगत चार पांच वर्षों से कम बारिश हो रही हैं।इसको लेकर लांगच ग्राम वासियों ने शिव जी के मंदिर पर सावन के प्रथम सोमवार को ठाकुर साहब,पंच पटेल,एवं ग्राम वासियों ने सुबह हवन किया गया।इस दौरान भगवान भोलेनाथ एवं इंद्र भगवान से ग्राम वासियों ने क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं तालाब भरने की प्रार्थना की। साथ ही सभी लोग खुशहाल रहे के साथ हवन पूजा पाठ किया गया ।