views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। ब्लॉक अकादमिक टास्क फोर्स डूंगला की बैठक राउमावि मंगलवाड़ में सीबीओ अनिल कुमार पोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंगलवाड़ प्रधानाचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दशोरा ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ के आदेश की पालना में ब्लॉक अकादमिक टास्क फोर्स की प्रथम बैठक का आयोजन स्थानीय विद्यालय में किया गया। बैठक के प्रारम्भ में बैठक की रूपरेखा एवं मिशन निपुण चित्तौड़गढ़ की वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये। जिनमें एफ एल एन की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा में सत्र 2025-26 की शुरूआत से ही समस्त विद्यार्थियों को कार्यपुस्तिका वितरित करने एवं उनमें नियमित अभ्यास कराने,कार्यपुस्तिकाओं की नियमित जाँच ,विद्यार्थियों को गतिविधि आधारित शिक्षण करवाने हेतु एबीएल किट का अधिक से अधिक उपयोग किया जावे। इसी प्रकार एफ एल एन की वार्षिक कार्य योजना के क्रियान्वयन,प्रखर राजस्थान कार्यक्रम ,मिशन निपुण चित्तौड़गढ़ की आगामी वर्ष की योजना प्रस्तुत की गई। अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार पोरवाल ने समस्त कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं गतिविधि आधारित शिक्षण की सुनिश्चिता करने हेतु बीएटीएफ सदस्यों से प्राप्त सुझावों पर प्रकाश डालते एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। बैठक में मनोज कुमार दाधीच, नगजीराम जाट, मनोज कुमार यादव, छोगालाल जाट आदि उपस्थित थे।