views

सीधा सवाल। डूंगला। डूंगला थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत थाने के हिस्ट्रीशीटर को बारह बोर बंदूक के ज़िंदा कारतूस सप्लाई करने वाले सप्लायर को गिरफ़्तार किया है।थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के आदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सरिता सिंह के निर्देशन तथा वृत बड़ीसादड़ी के डिप्टी देशराज कुलदीप के निकटतम पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई। 7 जुलाई को थाना क्षेत्र में डूंगला से भानाखेड़ी जाने वाली सड़क पर स्थित निर्माणाधीन रामेश्वरम महादेव मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में धारा 163 बीएनएस के अंतर्गत नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान कालुखां पुत्र दौलतखां (उम्र 48 वर्ष), निवासी डूंगला को गिरफ़्तार किया गया, जिसके कब्जे से 12 बोर के कुल 19 ज़िंदा कारतूस व एक धारदार नंगी छुरी बरामद की गई थी। आगे की जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी को कारतूस सप्लाई करने वाला व्यक्ति मेहताब खान उर्फ भूरा खां पुत्र नसीर खां, निवासी अरनेड़, थाना डूंगला है। पुलिस ने उसे उदयपुर जिले के जावर माइंस क्षेत्र से गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से पीसी रिमांड स्वीकृत किया गया है।
"
