714
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। "हरियालो राजस्थान अभियान" के तहत जेके सीमेंट निंबाहेड़ा द्वारा मालियाखेड़ा खदान क्षेत्र में सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा विकास पंचोली, ईई एवं आरओ आशिष बोरासी, अधीक्षक भौगोलिक वैज्ञानिक गिरिराज कुमार सोनगरा, जेईई दीपेश कुमार मेघवाल, एएमई निंबाहेड़ा रंजीत मीणा, वन रेंजर सुनील कुमार यादव तथा जेके सीमेंट से यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में जेके सीमेंट के अधिकारी-कर्मचारी, आसपास के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।
यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने बताया कि जेके सीमेंट द्वारा हर मानसून में अपने प्लांट एवं खदान क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जाता है, जो निरंतर जारी रहता है। आज के आयोजन में 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया, जो सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
