views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के सरवर तट स्थित खेड़ापति बालाजी मंदिर में मंगलवार को कुमावत समाज की ओर से भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत बालाजी महाराज की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर सुंदरकांड का पाठ किया।
कार्यक्रम के दौरान बालाजी महाराज की प्रतिमा को आकर्षक चोला चढ़ाकर सजाया गया, जिसे भगवतीलाल डोराया, सत्यनारायण सोनी और उनके सहयोगियों द्वारा चढ़ाया गया।
सुंदरकांड पाठ में बिनोता मानस मंडल के भेरूलाल डोराया, मनोहरलाल सुथार, सोहनलाल अन्यावदा, हरिओम आचार्य, बद्रीलाल कुमावत, केशरीमल होंरगी, बद्रीलाल भारद्वाज, मदनलाल टांक, राधेश्याम कुमावत पटेल, प्रकाश कुमावत पटेल, लालचंद, प्रेमशंकर कुमावत, राहुल अन्यावदा, भगवतीलाल, दीपक कुमावत, जगदीश सुथार, मनोज होंरगी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
भजन और भक्ति गीतों के साथ पाठ को संगीत का रंग दिया गया। बद्रीलाल भारद्वाज ने हारमोनियम पर संगत दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रस्तुत भजनों –“छोटी-छोटी गया, छोटे-छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल…”
“बांस की बांसुरिया पर घनों इतरावे…”
“थानी घनी करा ओ मनवार, बाला जी थाने आणो हे…” ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में बालाजी महाराज की आरती की गई और प्रसाद वितरण कर भक्ति आयोजन का समापन किया।
