483
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भील समाज युवा मोर्चा सुधार समिति, चित्तौड़गढ़ की एक बैठक आगामी हरियाली अमावस 24 जुलाई को गंगरार तहसील के जलकी स्थित माँ सबरी आश्रम में दोपहर 12 बजे आयोजित होगी।
मोहनलाल भील जलकी ने बताया कि बैठक में पिछले दो वर्षों से धीमी गति से चल रहे माँ सबरी आश्रम पर के विकास के कार्य को गति देने, शिक्षा से वंचित बालक-बालिकाओं का तहसीलवार घर घर जाकर स्कूल भेजने की योजना तैयार करने सहित विभिन्न सामाजिक उत्थान के विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान तहसील अध्यक्ष का चयन कर तहसील युवा कार्यकारिणी गठित की जाएगी। बैठक के पश्चात् शाम को सत्संग का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
