views

सीधा सवाल। कनेरा। सुखानंद तीर्थ स्थल के निकट स्थित श्री गोपाल कृष्ण गोशाला एवं कल्पवृक्ष धाम अनोपपुरा में सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत बुधवार को गौशाला एवं ग्राम पंचायत बांगेड़ा घाटा के संयुक्त तत्वाधान में बड़,पीपल, शीशम,अर्जुन उमर सहित विभिन्न प्रजाति के दो सो पौधे लगाए गए । इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष पुष्कर कुमार शर्मा,आसान दरियानाथ महंत लालनाथ महाराज,पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर दीपाराम,मुकेश,ज्योति मोहनलाल मेट,कैलाश लूणखंदा,सह सचिव रामानारायण बीर,बंशीलाल धंधोंलिया,रामेश्वर लाल पचोरिया,प्रहलाद मेंश, छगनलाल खेमपुरा,भेरूलाल बांगेडा घाटा,प्रहलाद बंबोरिया मनीष संगीतरा,घीसालाल भील सहित कई कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण अभियान में सहयोग किया । विगत वर्ष में लगाए गए 1500 पौधों में से अधिकांश पौधों की अच्छी प्रगति पर कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की । आगामी दिनों में कार्यकर्ताओं द्वारा और पौधारोपण किया जाएगा।
