views
जल्द ही रेन कोट देने मांग पूरी होने की आशा जताई

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के गत दिनों दिये सात सूत्रीय मांग पत्र को प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते वर्ष 2012-13 से सफाई कर्मचारियों को उनका बकाया एरियर तुरंत प्रभाव से 17 जुलाई को भुगतान कर दिये जाने का सभी ने आभार जताया।
जिलाध्यक्ष जीवन कोदली ने बताया कि संघ ने प्रशासक के साथ हुई वार्ता में अपनी सात सूत्री मांगे रखी जिनमें एक मांग मान ली गई और शीघ्र ही पूरी करने का आश्वासन दिया। इससे समस्त सफाई कर्मचारियों ने खुशी जताई।
उन्होंने बताया कि संघ द्वारा सफाई कर्मचारियों की आईडी बनाने, सफाई कर्मचारियों को आवासीय भूखण्ड आवंटित करने, बकाया वर्दी का भुगतान करने, मौसमवार वर्दी दिलवाने के क्रम में बारीश में शीघ्र ही रेनसूट दिलाने, वेतन स्लीप के मुद्रण में आवश्यक संशोधन करने, राष्ट्रीय पर्व पर मिठाई का पैकेट देने सहित सफाई कर्मचारियों को हाथ थैले दिलवाये जाने की मांग थी।
संभागीय अध्यक्ष दिलीप बेनीवाल, नगर अध्यक्ष संतोष टांक, जमादार वंदना लोट, मुकेश गोरण, मुकेश घावरी, विजय चन्नाल, महेन्द्र जैदिया, आनन्द घावरी, प्रहलाद बुरट, राजेश नकवाल, अंकूश गोरण, प्रभुलाल कण्डारा, भेरूलाल कोदली सहित अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ व नगर परिषद के समस्त सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद प्रशासक व कमिश्नर आभार जताया।
