views
आरजीएचएस योजना के लंबित भुगतान तत्काल जारी करने की मांग

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आरजीएचएस योजना के अंतर्गत खुदरा विक्रेताओं के लंबित भुगतान को तत्काल जारी करने की मांग को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित राजस्थान के आरजीएचएस अधिकारी को जिला कलेक्टर के माध्यम ज्ञापन सौंपा।
जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि आर राजस्थान केमिस्ट्स अलायंस (आरसीए) राज्य भर के 75 हजार से अधिक खुदरा व थोक दवा विक्रेताओं का प्रतिनिधित्व करता है।
आरजीएचएस के अंतर्गत रिटेलर्स को उनके द्वारा प्रदत्त दवाओं का पिछले 8-9 माह के अधिक समय से कोई भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। ये बकाया राशि करोड़ों में पहुँच गई जिससे प्रदेश के सभी दवा व्यापार की आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
जानकारी देते हुए बताया कि खुदरा विक्रेताओं को थोक विक्रेताओं से केवल 21-30 दिनों की क्रेडिट पर दवाइयाँ मिलती हैं। थोक वालों को 7-15 दिन की क्रेडिट पर माल प्राप्त होता है। भुगतान न मिलने के कारण रिटेलर्स, होलसेलर्स को भुगतान नहीं कर पा रहे हैं और होलसेलर्स की भी कंपनियों से आपूर्ति भी रुक रही है जिसका इसका सीधा सीधा प्रभाव जनता को दवा उपलब्धता पर पड़ रहा है और जनस्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो रहा है।
एसोएशन ने सरकार से आरजीएचएस योजना के अंतर्गत सभी लंबित भुगतानों की राशि तुरंत जारी करवाने, आरसीए के साथ एक औपचारिक बैठक तय कर भुगतान प्रणाली पर चर्चा करते हुए नियमित भुगतान प्रणाली सुनिश्चित करने की मांग की गई ताकि ताकि प्रदेश के दवा व्यवसायी की दवा वितरण की सेवा सुचारु रूप से चल सके।
इस दौरान अध्यक्ष रमेश मेहता, सचिव सुशील अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम भण्डारी, मनोज रामचन्दानी, अनुराग द्विवेदी, प्रशान्त डगवार, भावेश गोयल, सुनिल सिंघवी, भरत रामचन्दानी, मुकेश आदि मौजूद रहे।
