views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। चिकारड़ा क्षेत्र में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें तीन व्यक्तियों द्वारा झाड़ू और पत्थरों से हमला करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के बाद और भी सुर्खियों में आ गई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महिला के साथ बर्बरता की जा रही है।
पीड़िता किरण देवी पत्नी भगवती लाल जैन ने मंडफिया थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने महावीर कुमार पिता प्रहलाद कुमार लोढ़ा, हिम्मत सिंह पिता प्रहलाद कुमार लोढ़ा और सुंदरलाल पिता मिठू लाल लोढ़ा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
किरण देवी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह अपने घर के बाहर नाली की सफाई कर रही थी, इसी दौरान सफाई को लेकर कहासुनी हुई और तीनों आरोपियों ने पहले गाली-गलौच की और फिर झाड़ू, ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में उन्हें हाथ में फ्रैक्चर हुआ और पूरे शरीर पर नीले निशान आ गए। आरोपियों ने उनके पति के साथ भी मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस ने किरण देवी का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें हाथ में फ्रैक्चर और शरीर पर कई चोटों के निशान मिले। मामले की जांच चिकारड़ा चौकी प्रभारी एएसआई कालू सिंह को सौंपी गई है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से ग्रामीणों में भी रोष व्याप्त है। पीड़िता ने 17 जुलाई को चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने का साहस न कर सके।
