views

सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। शहर के पुलिस लाइन के पास स्थित महाराणा प्रताप बहुउद्देशीय विधि महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में विधि द्वितीय सेमेस्टर की मिड- टर्म परीक्षाएं प्रारंभ हो गई है। कॉलेज प्राचार्य डॉ एस.डी. व्यास ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर के निर्देशानुसार एलएल.बी. द्वितीय सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षाएं शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के अनुसार यह आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 20 अंक की है जिसमें 10 अंकों की लिखित एवं 10 अंकों की प्रोजेक्ट परीक्षा होगी ।
महाविद्यालय प्रवेश समिति प्रभारी सुमित उपाध्याय ने बताया कि सत्र 2025-26 के एलएल.बी. प्रथम वर्ष के प्रवेश प्रारंभ हो गए है। जिसकी अंतिम तारीख 31 जुलाई है | प्रवेश हेतु योग्यता स्नातक या स्नातकोत्तर में सामान्य वर्ग हेतु 45 प्रतिशत, ओ.बी.सी. वर्ग 42 प्रतिशत एवं एस.सी. एवं एस.टी. वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंक आवश्यक है।
