views

सीधा सवाल बिनोता। निंबाहेड़ा भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्री चन्द कृपलानी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन सोमवार, 21 जुलाई को खाकल देव मंदिर धर्मशाला, बिनोता में किया जाएगा।
भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि यह शिविर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, भीलों का बेदला की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न रोगों की जांच व चिकित्सकीय परामर्श निशुल्क दिया जाएगा। ऑपरेशन योग्य मरीजों को अस्पताल तक लाने-ले जाने की सुविधा भी निशुल्क रहेगी और ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क किए जाएंगे।
शिविर में आने वाले मरीजों से अनुरोध किया गया है कि वे अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लाएं।
खाकल देव विकास सेवा समिति अध्यक्ष एवं पूर्व उपप्रधान गजराज सिंह शक्तावत ने बताया कि शिविर आयोजन को लेकर धर्मशाला परिसर में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। समिति द्वारा क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ लेने की अपील की गई है।
शिविर की रूपरेखा और कृपलानी के जन्मदिन के अन्य आयोजनों को लेकर एक बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, मंडल प्रतिनिधि शौकीन चपलोत, जनपद सदस्य प्रकाश कुमावत, पुखराज चपलोत, नरेंद्र प्रजापत, प्रकाश मुनेत एवं अनिल शर्मा उपस्थित रहे।
