views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतावलगढ़ पाछली में शनिवार को नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर सालवी महासभा चित्तौड़गढ़ की ओर से चलाए जा रहे सामाजिक सरोकार अभियान के तहत नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग एवं आवश्यक शिक्षण सामग्री वितरित की गई। विद्यार्थियों का स्वागत पारंपरिक रूप से ऊपरना ओढ़ाकर व तिलक लगाकर किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडीपीसी प्रमोद कुमार दशोरा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आलोक सिंह राठौड़, सालवी महासभा के प्रदेश प्रवक्ता रतनलाल सालवी, जिला अध्यक्ष राजेंद्र सालवी, चोखला अध्यक्ष मदनलाल सालवी, कोषाध्यक्ष किशोर सालवी एवं संयोजक रोशनलाल सालवी उपस्थित रहे।
संस्था प्रधान अनीता गिल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समाज के सहयोग की सराहना की और इसे प्रेरणादायक पहल बताया। मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार दशोरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा से ही जीवन में सफलता पाई जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से नियमित अध्ययन करने व लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें अतिथियों सहित स्टाफ ने भाग लिया। कार्यक्रम में व्याख्याता किशनलाल सालवी, कान सिंह सुवावा, जितेंद्र कुमार मीणा, मोहित चौहान, दीपा कुमावत, प्रेमचंद सालवी, सुनील सोमानी, शैलेन्द्र जैन, इंदिरा ट्रेलर, अनीता सांखला, आशा चावला, मीरा न्याति, हंसा मीणा, आशा त्रिवेदी, अनीता राठौड़, बबलू शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम का संचालन कान सिंह सुवावा ने किया एवं आभार ज्ञापन व्याख्याता किशनलाल सालवी ने किया।
