views

सीधा सवाल। कपासन। पुलिस ने मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की। तेजाजी मंदिर के सामने छापरी गांव से सिंहपुर जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से 428 ग्राम अफीम जब्त की।एसपी सुधीर जोशी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी हरजी लाल यादव के नेतृत्व में थाना कपासन के थानाधिकारी रतन सिंह ने टीम के साथ नाकाबंदी की। पुलिस टीम में वेदप्रकाश, किशनलाल, कुंज बिहारी, राजेश, राम पाल और चालक युवराज सिंह शामिल थे।नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने हरियाणा नंबर की स्विफ्ट कार एचआर 51 बीडी 8967 को रोका। कार में स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी रणजीत बिना लाइसेंस अफीम ले जा रहा था। पुलिस ने अफीम और कार जब्त कर रणजीत को गिरफ्तार कर लिया।थाना कपासन में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस अफीम की खरीद-फरोख्त के संबंध में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
