views

सीधा सवाल। बिनोता। क्षेत्र में चोर गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। कस्बा एवं आसपास के खेतों और पत्थर खदानों में मोटर, केबल और पाइप की लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। बीती रात दो अलग-अलग स्थानों से मोटर और अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात्रि खेड़ा पति बालाजी मंदिर के पास बगदीराम कुमावत (आतेडिया) के खेत पर कुएं से सात एचपी की मोटर, 80 फीट का कनॉपल्स पाइप और तांबे की थ्री फेज की कीमती केबल चोरी हो गई। चोरों ने खेत में लगे पूरे सेटअप को उखाड़ कर गायब कर दिया।
इसी रात, निंबाहेड़ा मार्ग स्थित नदी के पास जगदीश तेली के खेत में लगे साढ़े सात एचपी की मोटर, करीब 100 फीट लंबी तांबे की थ्री फेज केबल और पांच फव्वारा पाइप चोरी हो गए।
वहीं दो दिन पहले, क्षेत्र की एक बड़ी पत्थर खदान – मनोहर लाल जाजपुर की खदान से एक एचपी की सिंगल फेज मोटर चुराने की घटना भी सामने आई है।
इन घटनाओं से साफ है कि क्षेत्र में कोई संगठित चोर गिरोह सक्रिय हो चुका है, जो खासकर खेतों व खदानों को निशाना बना रहा है। महंगे तांबे की केबल, सबमर्सिबल मोटर और पाइप उनके मुख्य टारगेट हैं।
चोरी की सूचना बिनोता पुलिस चौकी पर दी गई है। क्षेत्रवासियों ने सदर थाना प्रभारी संजय शर्मा व बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप जांगिड़ से मांग की है कि जल्द से जल्द चोर गिरोह का पता लगाकर कठोर कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यदि शीघ्र कदम नहीं उठाए गए, तो यह गिरोह और ज्यादा वारदातों को अंजाम दे सकता है।
