504
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रताप नगर में लक्ष्मीनारायण मंदिर महिला मंडल समिति द्वारा तीन दिन से संगीतमय नानी बाई का मायरा छपन भोग के साथ संपन्न। कनकलता पाराशर ने भगवान को छप्पन भोग का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण के महत्व को समझाते हुए बताया कि यह अनुष्ठान सांवरिया सेठ की भक्ति और श्रद्धा को दर्शाता है और भक्तों को उनके साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है मायरा में नरसी मेहता की भगवान कृष्ण के प्रति अटूट आध्यात्मिक भावना भक्ति और प्रेम को दर्शाती है, तथा भारतीय सांस्कृतिक धरोहर और साहित्य को समृद्ध बनाती है। सांवरिया सेठ ने भक्त नरसी मेहता की बहन नानीबाई को मायरे की अनोखी रस्म निभाकर भक्त की समाज में प्रतिष्ठा को गोरांवित किया l
कथा के दौरान सांवरिया सेठ के भजनों पर भक्तगण आनंद विभोर होकर झूम उठे।
