views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने मंगलवार को जिले के पुलिस कप्तान का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के दौरान जिले में अपनी प्राथमिकताओं व अपराध नियंत्रण के बारे में चर्चा की। पदभार ग्रहण के दौरान त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के निर्देशों की पालना की जाएगी। वर्तमान में कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण बड़ी प्राथमिकताएं हैं। इस जिले की जनता हमेशा से ही पुलिस की सहयोगी रही है, जनता से आगे भी सहयोग की अपेक्षा रखते हुए एक अच्छी पुलिसिंग करने का प्रयास किये जाएंगे। मुख्यालय द्वारा हर वर्ष नई प्राथमिकताओं की पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हंे अपनी टीम से अपेक्षा रहेगी जिनके माध्यम से जो भी कार्यवाही होगी वो की जाएगी। प्राथमिक शिकायतों से कार्य की शुरूआज की जाएगी साथ ही पुलिस मंे कमियों को दूर कर टीम सदस्यों को साथ लेकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वो समाज अच्छा समाज नहीं जहां पर पुलिस की आवश्यकता हो, समाज को अपने स्तर पर सुधार लाना होगा, जहां पुलिस की जरूरत होगी वहां पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाएगी, साथ ही जिले के नागरिको की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, वृत्ताधिकारी विनय पाठक, शिवप्रकाश टेलर, थानाधिकारी कोतवाली भवानी सिंह, संचित निरीक्षक रविंद्र आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व एसपी कार्यालय पहुंचने पर त्रिपाठी को पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
