views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री झांझरिया बालाजी व्यायामशाला समिति चित्तौडगढ़ के अध्यक्ष घनश्याम लोठ ने बताया कि समिति के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री झांझरिया बालाजी मन्दिर द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह कावड़ यात्रा रविवार 27 जुलाई को दुर्ग के प्रथम द्वार पाडन पोल से प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुवे डाईट रोड, प्रताप नगर स्थित श्री झांझरिया बालाजी मन्दिर परिसर पर जाकर सम्पन्न होगी। इसके पश्चात भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर प्रसाद वितरण किया जायेगा। कावड यात्रा में भगवान भोलेनाथ की विभिन्न प्रकार की झाँकिया आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
बैठक में समिति के भानुप्रताप सिंह, मनीष सुथार, गोपाल माहेश्वरी, जयपाल, मुकेश मीणा, अर्जुन ढोली, मनोज बैरवा, राजेन्द्र जोनवाल, लक्ष्मीकान्त बैरवा, प्रेम लोठ, किशन लौहार, विरेन्द्र सामल, अमर सिंह, भारत छपरीबन्द, अर्जुन कण्डारा, राहुल, मुकेश छपरीबन्द, भावेश, राहुल पण्डित, कुन्दन घारु, कुनाल घारु, नैनू मोटा, रोहित छपरीबन्द, दक्ष रजक, क्रिश रजक, पवन नायक, मनोज कोली, जीवेश छपरीबन्द, प्रिंस राठौड, देवराज, अनिल सालवी आदि उपस्थित रहे।
.
