views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाविद्यालय में गुड टच एंड बेड टच अवेयरनेस एंड सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेंद्रनाथ व्यास ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य लड़कियों को सशक्त बनाना है ताकि वह किसी भी विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा कर सके। आत्मरक्षा प्रशिक्षण विपरीत परिस्थितियों में स्थिति के बिगड़ने से पहले प्रतिक्रिया करने का तरीका जानने में सहायक होता है। कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षक रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा कमांडो दुर्गा एवं राजस्थान पुलिस की विशेष इकाई कलिका पेट्रोलिंग यूनिट की प्रशिक्षक रेखा एवं रेणुका थी। कार्यशाला तीन चरणों में संपन्न की गई। प्रथम चरण में प्रशिक्षक रेखा एव रेणुका ने छात्राओं को गुड टच एवं बेड टच के बारे में बताते हुऎ कहा कि मोबाइल युग में सभी को इस विषय पर जागरूक रहने की अत्यधिक आवश्यकता है। गुड टच अर्थात अच्छा स्पर्श वो है जो प्यार, सुरक्षा और देखभाल का एहसास दिलाता है, जैसे कि माता-पिता का गले लगाना या दोस्त का हाथ पकड़ना। बेड टच या बुरा स्पर्श वो है जो डर, असहजता या दर्द का कारण बनता है, जैसे कि किसी अनजान व्यक्ति का छूना या निजी अंगों को छूना। बच्चों को यह सिखाना ज़रूरी है कि वे अपने शरीर के बारे में निर्णय ले सकें और अगर कोई स्पर्श उन्हें असहज महसूस कराता है, तो वे "नहीं" कह सकें और किसी भरोसेमंद वयस्क को बता सकें। द्वितीय चरण में कमांडो दुर्गा ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों से सामना करने हेतू मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त होने का महत्व बताते हुऎ मार्शल आर्ट यथा ताइक्वांडो,जूडो,कराटे आदि के विभिन्न कौशलों के माध्यम से प्रशिक्षित किया। तृतीय सत्र के खुले मंच पर छात्राओं ने विभिन्न प्रश्नों के मध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुऎ वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ भारती मेहता ने बताया कि आज के युग में जहां छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता प्रदान की जा रही है वहीं दूसरी ओर छात्र छात्राओं की इस स्वतंत्रता के प्रति जगरूक नहीं होने की वजह से इस प्रकार की समस्याएं समाज में देखने को मिल रही है अत: जहां छात्राओं को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए वहीं छात्रों को अपनी सीमाओं का ध्यान रखने की अत्यधिक अवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में महिला प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा हेमलता महावर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन में महिला प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ मेघा शर्मा, अनिता कुमारी एवं सुश्री अपेक्षा नागोरी का विशेष योगदन रहा। इस अवसर पर स्काउट प्रभारी डॉ सुषमा लोठ, महिपाल दान, किशन दान, ऋतु वर्मा, हुकूम चंद कोली, अक्षय एवं राजेंद्र उपस्थित थे। इस कार्यशाला से महाविद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुऎ।
