views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। "व्यवस्थाओ का विकेंद्रीकरण आवश्यक" उक्त विचार राजस्थान पेंशनर्स समाज जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा ने पेंशनर्स समाज के भवन में विभिन्न उप-शाखाओं के अध्यक्ष व कार्यकारिणी की त्रेमासिक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जटिल व गंभीर रोगियों को चिकित्सा सुविधा समय पर मुहैया हो इसके लिए राज्य सरकार से नियमों व प्रक्रिया की सरलीकरण की मांग की। जिलाध्यक्ष दशोरा ने आरजीएचएस योजना पर गहन चिंतन कर सुझाव दिए। दशोरा ने राज्य सरकार से जिलास्तर पर विकेन्द्रीयकृत व्यवस्था को पूर्व के आदेशानुसार लागू कराने की मांग की। राज्य सरकार से आरजीएचएस योजना के तहत जिला स्तर पर चिकित्सा समिति के गठन की भी आवश्यकता जताई। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण लाल दाधीच ने आरजीएचएस योजना के तहत "वन नेशन, वन कार्ड" की परम्परा की आवश्यकता जताई। जिला मंत्री गिरीराज प्रसाद शर्मा ने संचालन करते हुए बैठक के प्रस्तावित बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। बैठक में आरएलबी बैंक के व्यवस्थापक पुष्पेन्द्र सिंह भाटी व उपेन्द्र भटनागर ने उनकी बैंकिंग व्यवस्थाओ व प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक में सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान के मुख्य संरक्षक पूर्व पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय व जिलाध्यक्ष लाल सिंह भाटी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी का बांसवाड़ा स्थानांतरण होने से जिला पेंशनर्स समाज जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा, जिलामंत्री गिरीराज प्रसाद शर्मा, योग गुरु सुरेश शर्मा, प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा, प्रोफेसर सुशीला लढ्ढा, माया व्यास व पुलिस कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कहा कि पेंशनर्स समाज जागृत होकर पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं का समाधान करते हुए अन्य सामाजिक क्षेत्र में भी अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। बैठक में जफरूल्ला खां ने नेत्र रोग सम्बन्धित मोतियाबिंद व काले पानी की जांच की मशीन चिकित्सालय में उपलब्ध कराने की मांग की। बैठक में पूर्व एडीएम देवीलाल आमेरिया, वरिष्ठ नागरिक मंच के जिलाध्यक्ष बसन्ती लाल जैन, प्रोफेसर सुशीला लढ्ढा ने भी विचार व्यक्त किए। प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा पंचारिया ने बताया कि इस बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
