views

सीधा सवाल। बिनोता। क्षेत्र के प्रसिद्ध खाकलदेव मंदिर में 29 जुलाई, मंगलवार को नाग पंचमी पर्व को लेकर भव्य आयोजन किया जाएगा। खाकल देव विकास समिति के सचिव अनिल शर्मा एवं सदस्य प्रकाश मुनेत ने बताया कि आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।
पर्व से एक दिन पूर्व 28 जुलाई से ही मंदिर परिसर व धर्मशाला को आकर्षक विद्युत सजावट से सजाया जाएगा। 29 जुलाई को नागपंचमी के दिन मंदिर में फ्लावर और बलून डेकोरेशन के साथ-साथ गुलाब के फूलों से नागराज एवं अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
सुबह 10:15 बजे से हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें खाकल देव कमेटी के अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत सहित अन्य श्रद्धालु भाग लेंगे। हवन के बाद श्रद्धालुओं के लिए मोहन भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा।
रात्रि को “एक शाम खाकल देव के नाम” भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय व क्षेत्रीय कलाकार भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगे।
नाग पंचमी पर्व को लेकर बिनोता गाँव सहित आसपास के श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। आयोजन को सफल बनाने हेतु समिति द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।
