views

सीधा सवाल। भदेसर। उपखंड भदेसर क्षेत्र के भदेसर सांवरिया जी मार्ग पर स्थित वागन नदी के तट पर मंशापूर्ण सनातन मठ की संस्थापक जीजी मां चंदा श्री के सानिध्य में क्षेत्र के आमंत्रित सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा इंद्रदेव की प्रसन्नता हेतु पंडित उमेश शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से प्रातः 8.15 से अनुष्ठान करवाया जाएगा। सनातन मठ की ललिता सुखवाल और ममता खारोल ने बताया कि तत्पश्चात शिव भक्तों द्वारा कावड़ व जल कलश भरकर उनकी पूजा अर्चना करके पोटला खुर्द और पोटला कला के शिवालयों में जलाभिषेक करते हुए पोटला कला स्थित सनातन मठ में स्थापित मंशापूर्ण महादेव का जलाभिषेक,शाही आरती एवं महाप्रसाद पर कार्यक्रम पूर्ण होगा। कार्यक्रम की सफल क्रियान्वित्ती के लिए मातृशक्ति से पूनम लोहार, मुन्ना सुखवाल ,कमला सुखवाल ,युवा प्रकोष्ठ से कैलाश सुखवाल, जीवन सुखवाल, कार्यकारिणी सदस्य रमेश स्वर्णकार,श्यामलाल सुखवाल तैयारीयों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
