views
रात के अंधेरे में भागने की कोशिश नाकाम, टीम ने मौके पर ही दबोचा

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल की टीम ने 26 जुलाई की रात विशिष्ट सूचना के आधार पर 9 मील चौराहा, चित्तौड़गढ़-कपासन रोड पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1.900 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की गई।
सूत्रों के अनुसार, सीबीएन को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति किसी अन्य तस्कर को अफीम सप्लाई करने जा रहा है। इसी सूचना पर टीम का गठन कर देर रात मौके पर भेजा गया। चौराहे पर संदिग्ध की पहचान होते ही टीम ने उसे रोका, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश करने लगा। सीबीएन अधिकारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास एक कपड़े के थैले में रखी 1.900 किलो अवैध अफीम मिली। बरामद अफीम को जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और इस तस्करी नेटवर्क के अन्य लिंक खंगाले जा रहे हैं।
