294
views
views
पोखर जाट हुए निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष

सीधा सवाल। डूंगला। ब्लॉक डूंगला जाट समाज के निर्विरोध चुनाव शनि देव मंदिर (देवली) प्रांगण में रविवार को संपन्न हुए। जानकारी में प्रकाश जाट मलुक दास खेड़ी ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक भैरूलाल जाट आसावरा, जीतमल जाट फतेहपुरा थे। दोनों ही पर्यवेक्षकों ने समाज की सर्वसम्मति से पोखरलाल जाट पूर्व सरपंच घोड़ा खेड़ा को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर घोषित किया । समाज के वरिष्ठ जनों एवं पर्यवेक्षकों ने पोखर लाल जाट को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर ब्लॉक के बुजुर्ग एवं युवा उपस्थित थे।
