views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन इकाई निंबाहेड़ा जिला के द्वारा मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार एवं जिला अध्यक्ष रेखा पारख के मार्गदर्शन में चित्तौड़गढ़ में ज्ञानदीप केयर होम में बच्चों के साथ हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया।
ज्ञानदीप केयर होम के बच्चों को फल, मिठाई, स्टेशनरी एवं राशन सामग्री, संस्था द्वारा निःशुल्क वितरित की गई। तहसील अध्यक्ष शिखा आंचलिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें बच्चों की आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक विकास पर जोर देना चाहिए। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नितिन सेठिया (एडवोकेट) , जिला उपाध्यक्ष विनोद जैन, शिल्पा चोरड़िया, संगीता जैन, निर्मला कड़ावत, मोना अग्रवाल, नीलू शर्मा, मैना भड़कतिया, ममता नाहर, अनीता लोढ़ा, चंदा जैन, निकिता बोडाना, मोनिका सिसोदिया, सुनील सिसोदिया, रितेश नाहर, संजय चोरड़िया, लोकेश पंचोली के द्वारा उपरोक्त सामग्री वितरण में सहयोग प्रदान किया गया।
