views

सीधा सवाल। चितौड़गढ़। सतपुड़ा ग्राम के युवाओं ने जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय कुमार पाठक को सौंप इतने वर्षों में भी पंचायत मुख्यालय पर सामाजिक मुख्य आवश्यकता मोक्षधाम का निर्माण नहीं होने के कारण मोक्षधाम निर्माण की मांग रखी।
सतपुड़ा के पीनू मेनारिया ने बताया कि आज प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्यों की होड़ लगी रहती है किंतु प्रत्येक व्यक्ति के जीवन काल के अंत में एक मोक्षधाम की मुख्य आवश्यकता सभी को होती है और किंतु इतने वर्षों बाद भी सतपुड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक मोक्षधाम निर्माण का कार्य अभी तक नहीं हो पाया है जिससे व्यक्ति पारिवारिक पीड़ा के साथ एक मोक्षधाम की पीड़ा भी सहन करता है ।
खासकर के बारिश के मौसम में ग्रामवासियों को बहुत परेशानी होती है । विगत कुछ पंद्रह दिनों में ग्राम में दो अंतिम संस्कार हुए हैं और मोक्षधाम नहीं होने एवं बारिश होने के कारण ग्रामवासियों और परिवारजनों द्वारा तिरपाल और बरसाती छाते की सहायता से बड़ी मुश्किल से अंतिम संस्कार हुआ। सतपुड़ा के देवीलाल मेनारिया, मनोज सुथार,लोकेश मेनारिया,मनीष राव,रवि मेनारिया, देवेंद्र सहित ग्राम के युवाओं ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मोक्षधाम निर्माण की मांग की।
