views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। युवा कांग्रेस चित्तौड़गढ़ द्वारा आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिलाधीश चित्तौड़गढ़ को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेंद्र छापरवाल के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें झालावाड़ के जिलाधीश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की गई।
प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव युवराज श्रीमाली ने जानकारी देते हुए बताया कि झालावाड़ में मृत बच्चों का टायर जलाकर अंतिम संस्कार किया गया, जो न केवल अमानवीय है बल्कि प्रशासनिक असंवेदनशीलता को दर्शाता है। इस घटना की युवा कांग्रेस चित्तौड़गढ़ कड़े शब्दों में निंदा करती है और इसे एक शर्मनाक कृत्य मानती है।
युवा कांग्रेस ने झालावाड़ कलेक्टर को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, मृत बच्चों के परिजनों को उचित आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए। ज्ञापन सौंपते समय युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, छात्र नेता खुमेन्द्र गुर्जर, संजय सेन, सुभाष छपरीबन, जिला महासचिव रोहित मल्होत्रा, निखिल बेनीवाल, कार्यकर्ता आशीष बुरत, अजय लोट, जैद खान, रौनक घारू, दीपक कल्याण, विनोद सुथार, आशीष व्यास, महामंत्री दिनेश गुर्जर, चक्षु शर्मा, शुभम आदि शामिल रहे।
