views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हेरिटेज सिटी प्रेस क्लब जिला प्रतापगढ़ एवं चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में चित्तौड़गढ़ में बाढ़ दिवस 27 जुलाई के अवसर पर चित्तौड़गढ़ के श्री संगम महादेव परिसर में मॉर्निंग क्लब टीम चंद्रभान सिंह आक्या एवं श्री सांवलिया जी बहुउद्देशीय विकलांग विद्यालय के छात्रों द्वारा पौधारोपण करके हवन किया गया एवं भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किया गया
क्लब अध्यक्ष मोईज बोहरा ने बताया कि पंडित सुरेश आचार्य भादसोडा एवं भरत जागेटिया गायत्री परिवार के बारे में मंत्र उच्चारण करवाया तथा श्री सांवलिया जी विकलांग विद्यालय के विशेष योग्यजन बच्चों ने भगवान भोलेनाथ शिव का संगम महादेव पर प्रथम बार अभिषेक किया उल्लेखनीय की 27 जुलाई 1992 को चित्तौड़गढ़ में भयंकर बाढ़ आई थी और इस दिवस पर बाढ़ की पुनरावृत्ति नहीं हो इसीलिए इसी अवसर को बाढ़ दिवस के रूप में बेडच और गंभीरी नदी के संगम स्थल श्री संगम महादेव पर हेरीटेज सिटी प्रेस क्लब द्वारा मनाया जाता है। यज्ञ हवन , पधारोपण एवं जलाभिषेक करके भगवान शिव से प्रार्थना की जाती है कि चित्तौड़गढ़ में बाढ़ की कभी पुनरावृत्ति नहीं हो।
इस अवसर पर टीम चंद्रभान सिंह आक्या मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष गोपाल जाजू एवं उनकी टीम तथा वार्ड पार्षद बालकिशन भोई का विशेष सहयोग रहा एवं यज्ञ हवन में मुख्य भूमिका शिवगिरी गोस्वामी ने निभाई। विधायक चंद्रभान आक्या ने कार्यक्रम की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपनी पूरी टीम को इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए कार्यक्रम स्थल पर भेजी, कार्यक्रम में श्री सांवलिया जी बहुउद्देशीय विकलांग विद्यालय के विशेष योग्य करीब 40 बच्चों द्वारा हवन जलाभिषेक एवं पौधारोपण करते समय मंदिर परिषद में मौजूद अन्य श्रद्धालुगण भी भाव विभोर हो गए विकलांग विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश जोशी एवं विशेष शिक्षक प्रदीप पटवा ने बच्चों को मंदिर की विशेषताओं के बारे में सांकेतिक भाषा में समझाया क्लब के जिला संयोजक मनोहर लाल अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।
