views
महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले समारोह में हुआ सम्मान

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पंचायत राज विकास संघ व अखिल भारतीय सरपंच परिषद द्वारा लोनावाला महाराष्ट्र में दिनांक 29 व 30 जुलाई 2025 को आयोजित हुए दो दिवसीय समारोह में श्याम लाल शर्मा, सरपंच प्रशासक, ग्राम पंचायत, बिजयपुर, जिला-चित्तौड़गढ़, (राजस्थान) को ग्राम रत्न सरपंच के सम्मान से नवाज़ा गया। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष जयंत सर्जेराव पाटिल ने बताया कि संस्थान द्वारा महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न पंचायतो के सौ से अधिक सरपंचों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। दो दिवसीय के समारोह में सरपंचों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी गई व अपने अनुभव साझा किए। साथ ही ग्राम विकास हेतु की विभिन्न गतिविधियों को उपस्थित सरपंचों ने बताया। संस्थान अध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान से श्यामलाल शर्मा को अपनी ग्राम पंचायत बिजयपुर के लिए किए गए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए इस सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में सरपंच शर्मा ने पिछले पांच सालों के कार्यकाल में अपनी ग्राम पंचायत बिजयपुर में किये उल्लेखनीय कार्यों के बारे में जानकारी दी और उपस्थित सरपंच के साथ संवाद किया जिसकी उपस्थित सभी सरपंचों ने सराहना की। इस आयोजन में महाराष्ट्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
