views

सीधा सवाल। भदेसर। उपखंड क्षेत्र के पोटला कलां स्थित मंशापूर्ण सनातन मठ की सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वावधान में जलधारा वंदन और जल यात्रा कार्यक्रम दो अगस्त शनीवार को आयोजित किया जाएगा। सेवा समिति की तृप्ति तिवारी ने बताया की जल प्रहार की प्राकृतिक आपदा के निवारण तथा राष्ट्र की समृद्धि व खुशहाली के लिए मंशापूर्ण सनातन मठ की संस्थापक जीजी मां चंदा श्री के सानिध्य में आचार्य पंडित उमेश शास्त्री द्वारा भदेसर सांवरिया जी मार्ग पर स्थित वागन नदी की पूजा अर्चना करवा कर क्षेत्र के आमंत्रित सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा नदी को चुनर ओढाई जायेगी। कार्यक्रम के संयोजक शक्ति सिंह भाटी व धनराज गाडरी के अनुसार प्रातः 7:30 बजे डीजे के साथ सनातन मठ से चुनर यात्रा प्रारंभ होगी ।शक्ति दल की ललिता और ममता ने बताया की जलधारा वंदन के पश्चात कावड व कलश में जल भरकर पोटला खुर्द होते हुऎ पोटला कला स्थित मंशापूर्ण सनातन मठ पर महादेव का जलाभिषेक,शाही आरती व महा प्रसाद के साथ कार्यक्रम पूर्ण होगा।
