399
views
views

सीधा सवाल। भदेसर। उपखंड के अमरपुरा गांव में संचालित आधारशिला बालिका आवासीय विद्यालय को वाटर कुलर एवं वाटर प्यूरीफायर भेंट किया गया। संस्था प्रधान सुमन चौहान ने बताया की पगारिया वेल्फेयर फाउंडेशन नई मुंबई की दीपिका के द्वारा आवासिय बालिकाओं के लिए वाटर कूलर एवं वाटर प्यूरीफायर भेंट किया गया जिसका उद्घाटन बालिकाओं द्वारा किया गया और दीपिका को बालिकाओं के लिए शुद्ध पानी प्रदान करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।आधारशिला बालिका आवासीय विद्यालय में जरुरतमंद बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक कर आवासिय शिक्षा दी जाती है।जहां सैकड़ों बालिकाओं द्वारा शिक्षा प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था प्रधान सुमन चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता नारायणी भील, सामाजिक कार्यकर्ता इनुश मोहम्मद शैख, अल्फेज शैख,देऊ भील,तनु एवं बालिकाएं आदी उपस्थित थीं।
