views
सीधा सवाल। कपासन। श्री सगस जी बावजी बड़ला वाले का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बारिश के कारण आयोजन स्थल पर वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं।कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार एक अगस्त शुक्रवार को सुबह 7:15 बजे इत्र अभिषेक से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।इसके बाद नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में विशेष धार्मिक झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। शाम 6 बजे अन्नकूट प्रसाद वितरण होगा। रात्रि 9:00 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक शंभू धनगर, भेरु लाल बारेगामा और अनंत लोहार द्वारा बावजी के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।कार्यकर्ता तरुण बारेगामा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मौसम की स्थिति को देखते हुए आयोजन स्थल पर वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है ताकि बारिश होने पर भी कार्यक्रम निर्बाध रूप से संपन्न हो सके।