views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जेसीआई चित्तौड़ चेतक अध्यक्ष अंकित पगारिया ने बताया कि जेसीआई द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत किए जाने वाले कार्यक्रम में सदस्य दिवेश रोगानी, अपेक्षा रघुवंशी, गौरव दासानी एवं खुशबू दासानी के सहयोग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा चित्तौड़गढ़ में विद्यार्थियों को 100 स्कूल बैग और फल वितरित किए संस्था प्रधान नरेश देशबंधु ओर पूरे विद्यालय स्टाफ द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत ओर अभिनंदन किया गया। सह सचिव गौरव शर्मा द्वारा अपने जन्मदिन पर बच्चों को मिठाइ वितरित की गईं। संरक्षक मंडल के सदस्य सी ए नितेश सेठिया, बी के डाड एवं श्रेयांश सिसोदिया ने बताया कि मानवीय सेवा भावना के लिए अध्याय प्रति माह जरूरतमंद लोगो को आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे संस्थान के कोषाध्यक्ष तुषार सुवालका, दिव्या जैन, दीप्ति सेठिया, पूजा शर्मा एवं प्रीति डाड ने सक्रिय सहयोग किया। सचिव कुश गुरबानी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी दिनों में इस तरह के आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी।