views
सीधा सवाल। कपासन। स्थानीय पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 58.10 ग्राम एम डी एमए पाउडर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी हरजी लाल यादव के मार्गदर्शन में की गई। थानाधिकारी रतन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजीव गांधी सेवा केंद्र रूपाखेड़ी के पास नाकाबंदी की।दरगाह के पास कच्ची बस्ती बगवास प्रतापगढ़ निवासी शाहरूख खान और कनोरा थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ निवासी भुरे खान को मोटर साइकिल पर सवार होकर जाते समय रोका। तलाशी के दौरान उनके पास से 58.10 ग्राम अवैध एमडीएमए पाउडर बरामद हुआ। जिसे बाइक के साथ जप्त किया ओर दोनों को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ थाना कपासन में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जब्त किए गए मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान कर रही है।कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रतन सिंह के साथ कांस्टेबल वेद प्रकाश, सुशील, जितेन्द्र कुमार, महेन्द्र सिंह, राजेश, शोभा राम ओर युवराज शामिल थे।