546
views
views
दुर्गन्ध से श्रद्धालु नहीं कर पा रहे पूजा पाठ

सीधा सवाल। बस्सी। भले ही भारत को स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन यह अभियान अभी तक कई गांवों में नहीं पहुंच सका है। जिसकी हकीकत ग्राम पंचायत बस्सी में देखने को मिल रही है। स्थिति यह है कि लंबे समय से गांव के खेड़ा स्थित कोठारियों का नोहरे के समाने आम रस्ता हे वंहा मोहल्ले वालो द्वारा कचरा डाला जाता हे जिसकी बदबू से उधर रहने वाले एंवम निकलने वाले लोगो को दुर्गन्ध आती हे जिससे काफ़ी परेशान हे और इससे गंभीर बीमारी होने की संभावना बनी रहती हे।मोहल्ले वासियो ने कई बार ग्रामपंचायत को शिकायत कर दी लेकिन इधर सफाई कराने का नाम ही नहीं ले रहे। लोगो का कहना हे की इधर सभी नालिया भी कई दिनों से कचरे से बंद हो गई। पास मे ही भगवान महादेव व राम मंदिर होने से यंहा सेकड़ो की संख्या मे श्रद्धांलु पूजा करने आते हे उनको इस भारी दुर्गन्ध की वजह से मंदिर मे पाठ पूजा भी ढंग से नहीं कर पाते। साफ-सफाई नहीं होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।