views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
भारत सरकार के नीति आयोग एवं राजस्थान सरकार के आयोजन विभाग द्वारा चलाए गए सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत निम्बाहेड़ा ब्लॉक के देश में द्वितीय एवं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शुक्रवार को पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में सात दिवसीय आकांक्षा हाट बाजार का शुभारम्भ हुआ।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर बस स्टैंड परिसर में पंचायत समिति निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित किए गए जा रहे सात दिवसीय आकांक्षा हाट बाजार में चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका एवं शिक्षा विभाग के द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए स्टॉल लगाई गई।
आरम्भ में विधायक श्रीचंद कृपलानी, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, प्रशिक्षु आईएएस, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश राजपुरोहित, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक, तहसीलदार घनश्याम जरवार आदि ने हाट बाजार का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया, तत्पश्चात स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी ली तथा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, नीलेश मेहता, कमलेश बुनकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ताराचन्द गुप्ता, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराधा मीणा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविन्द मूंदड़ा, सीडीपीओ दिलीप सिंह राठौड़ आदि सहित बड़ी संख्या में आमजन एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
