views

सीधा सवाल। बिनोता। श्री 1008 कमधज कल्लाजी राठौड़ जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर शुक्रवार को बिनोता गांव स्थित खाकल देव मंदिर से लेकर निंबाहेड़ा स्थित कल्लाजी मंदिर तक भव्य 20 किमी की पैदल यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों कल्याण भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार सुबह खाकल देव मंदिर में पूजा अर्चना से हुई, जिसमें खाकल देव कमेटी अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत, सचिव अनिल शर्मा, सदस्य प्रकाश जैन, पन्नालाल लखारा सहित अनेक श्रद्धालु शामिल रहे। देवनारायण मंदिर एवं नागराज मंदिर में विशेष पूजा संपन्न की गई।
यात्रा से पूर्व बलवंत सिंह मूनेत, राकेश नाहर, निरंजन भीमावत, सत्यनारायण माली, गोपाल सोनी, बाल मुकुंद नाहर, मनोज कुमावत, पूरण जाजपुरा सहित कल्याण भक्तों ने ठाकुर जी की आराधना की। खाकल विकास समिति के सदस्यों ने पदयात्रियों को तिलक लगाकर एवं मंगल कामनाएं देकर रवाना किया।
पैदल यात्रियों ने चारभुजा मंदिर, भैंसा शूरी माता मंदिर और बैंकटेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करते हुए आगे का रास्ता तय किया। पूरे मार्ग में समाजसेवियों एवं खनन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार, जलपान एवं स्वागत व्यवस्था की।
20 किमी की पदयात्रा को श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते, ढोल-डीजे और ठाकुरजी के जयकारों के साथ 5 घंटे में पूर्ण किया। सुरक्षा की दृष्टि से निंबाहेड़ा सदर थाने के सीआई संजय शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस टीम – प्रदीप जांगिड़, दिनेश कुमार, नाहर सिंह, सूर्यभान सिंह, अमित कुमार आदि की उपस्थिति रही।
निंबाहेड़ा मंदिर पहुंचने पर भगवान कल्लाजी की आरती एवं विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात मांगलिक भवन में भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गादी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
