views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। निंबाहेड़ा उदयपुर राजमार्ग पर चलने वाली राजधानी बस में चाकू बाजी की घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना। इस घटना का वीडियो तेजी से सोसियल मीडिया पर वायरल हुआ। जानकारी में निकुंभ थाना के एएसआई असराम द्वारा बताया गया कि प्रार्थी किशन दास निवासी मंगलवाड़ द्वारा थाने पर उपस्थित होकर जानकारी की घटना में बताया कि मैं राजधानी बस में कर्मचारी की हैसियत से कार्यकर्ता हुआ निंबाहेड़ा से बस में उदयपुर की ओर जा रहा था की नपवाली से एक पैसेंजर चढ़ा तथा सादलखेड़ा के आसपास बस को रोक कर उसके तीन साथी और मौके पर घात लगाए खड़े थे सभी ने मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर लठ से भी मारपीट की। इस मौके पर पैसेंजर ने बीच बचाव करते हुए तथा ड्राइवर ने मौके से गाड़ी को तेज रफ्तार के साथ मंगलवाड़ की ओर ले गया। जहां पर किशन दास ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपना इलाज करवाया। डॉक्टर ने इलाज कर हाथ में फैक्चर होने की आशंका से उदयपुर रेफर किया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर निकुम थाना पुलिस ने धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी रखा वही बताया कि हमलावरों में नानूराम मेघवाल सहित तीन अन्य साथियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
