views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रताप नगर सी स्कीम निवासी अमित प्रताप सिंह द्वारा अपने बेटे के जन्म दिन पर 51 पौधे लगा कर पर्यावरण सुरक्षा हेतु एक नई पहल शुरू की है। अमित का बेटा कार्तिक सिंह एल बी एस स्कूल प्रताप नगर चित्तौड़गढ़ में कक्षा २ का विद्यार्थी है जिसका आज २ अगस्त को जन्म दिन है। इस अवसर पर एल बी एस स्कूल के संचालक भूपेश फक्तावत एवं मोहित फक्तावत के सहयोग से ५१ पौधों को लगाया गया एवं लोगों को इस पहल को आगे बढ़ाने एवं पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की साथ ही यदि कोई माता पिता यदि अपने बच्चे के जन्म दिन पर पौधा लगाना चाहते है तो 11 पौधे अमित प्रताप सिंह अपनी तरफ से उपलब्ध करवाएंगे।इस अवसर पर माता संगीता सिंह,स्कूल के बच्चों सहित स्टाफ एवं पी पी सिंह, सुन्दर लाल भलवाड़ा, जी एन एस चौहान , जोनित अग्रवाल,मनोज वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे एवं इस कार्य की सराहना की।
