views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। जिले में चिन्हित 104 दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण और अधिगम सामग्री का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम 6 अगस्त को शास. महिला उच्च माध्यमिक विद्यालय (राउमावि), चित्तौड़गढ़ के सभागार में आयोजित किया जाएगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन परियोजना समन्वयक डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने बताया कि यह वितरण कार्यक्रम राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के निर्देशानुसार तथा एलिम्को के सहयोग से किया जाएगा। प्रमोद कुमार दशोरा, अति. जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा ने बताया कि सत्र 2024-25 के अंतर्गत आयोजित मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप में चयनित बच्चों को उनके विद्यालय में ठहराव और नामांकन सुनिश्चित कराने, शिक्षा में सहूलियत देने एवं सामाजिक पुनर्वास हेतु सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
वितरित किए जाने वाले उपकरणों में शामिल ट्राईसाइकिल – 16, व्हीलचेयर – 17, सीपी चेयर – 8, रोलेटर – 2, सुगम केन – 2, अधिगम सामग्री – अन्य बच्चों के लिए वितरित की जाएगी डॉ. लीला चतुर्वेदी, सहायक परियोजना समन्वयक (समावेशी शिक्षा) ने बताया कि यह वितरण कार्य एलिम्को के पुनर्वास अधिकारी कुणाल और समावेशी शिक्षा के संदर्भ व्यक्ति हेमेंद्र कुमार सोनी के सहयोग से किया जाएगा।
लोकेश नारायण शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी कि शिविर में लाभार्थी बच्चे, उनके अभिभावक या एस्कॉर्ट, CWSN संदर्भ व्यक्ति और शिक्षक भाग लेंगे। शुभम, समावेशी शिक्षा संदर्भ व्यक्ति ने बताया कि लाभार्थियों को शिविर स्थल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा। उपकरण प्राप्त करने के लिए पहचान पत्र और अभिशंषा पर्ची प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। परियोजना द्वारा शिविर में आने वाले लाभार्थियों और उनके साथियों के लिए यात्रा भत्ता व भोजन की व्यवस्था की जाएगी।
