चित्तौड़गढ़ / डूंगला - राष्ट्रीय लोक अदालत एवं मेडियन फॉर द नेशन केम्पेन की सफलता हेतु बेठक का आयोजन
420
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश हेमलता भारती द्वारा बार संघ के सभी अधिवक्ता के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं मेडियन फॉर द नेशन केम्पेन की सफलता हेतु एक बैठक आयोजित हुई।बैठक में 13 नवम्बर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं मेडियन फॉर द नेशन केम्पेन की सफलता हेतु सभी उपस्थित अधिवक्तागण को राजीनामा योग्य समस्त प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करने हेतु कहा गया। साथ ऐसे प्रकरण जिसमें पक्षकारण के मध्य यदि मध्यस्थता की आवश्यकता हो तो न्यायालय द्वारा नियुक्त मध्यस्थ द्वारा काउन्सलिंग की जाकर प्रकरण का निस्तारण करवा सकते है।
