views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के प्राचीन खेड़ापति बालाजी मंदिर प्रांगण में रविवार को महिला मंडल की ओर से भव्य भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में खुशहाली, अमन-चैन और सकारात्मक ऊर्जा की कामना करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर पुजारी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। इसके पश्चात महिला मंडल हनुमंतिया जावद की सदस्यों ने एक से बढ़कर एक भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। भजन गायन में संजना, कौशल्या धाकड़, सुनीता, ममता, रुक्मणि धाकड़, सुशीला, गिरजा, भगवती बाई, तारा बाई कुमावत (जावद), मोहिनी बाई, कमला बाई, मांगी देवी, कैलाशी बाई, नानी बाई सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया।भजन “बिनोता के सरवर तट पर बिराजे रे खेड़ापति बालाजी...”, “छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना...”, और “आवणो पड़े ला बालाजी जी थाने आवणो पडेला...” जैसे भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के अंत में आरती उतारी गई और उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।