views
दधीचि समाज चित्तौड़गढ़ ने की विस्तृत रूपरेखा तैयार, पहली बार सप्ताहभर आयोजित होंगे विविध आयोजन

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
महर्षि दधीचि सेवा संस्थान एवं दाधीच समाज चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में इस वर्ष महर्षि दधीचि जयंती को विशेष रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। समाज की ओर से पहली बार यह जयंती एक सप्ताह तक विविध आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। 24 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाले इस महोत्सव की तैयारियों को लेकर समाज के गांधीनगर स्थित कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष संजय इटोदिया ने की जबकि कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भट्ट, महेंद्र शर्मा, महासचिव दीपक तिवारी और कोषाध्यक्ष महेश भट्ट सहित समाज के वरिष्ठजनों और पदाधिकारियों ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की।
प्रवक्ता रजत भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताहभर चलने वाले आयोजन में निबंध प्रतियोगिता, पौधरोपण, वृद्धाश्रम में भोजन सेवा, भगवान रूपनारायण मंदिर में दीपदान, गौशाला में गौसेवा, सुंदरकांड पाठ, हवन-अभिषेक, मूर्ति अनावरण के साथ 56 भोग अर्पण, महिलाओं के लिए मंगलपाठ, मेंहदी प्रतियोगिता, चेयर रेस, मंत्र व श्लोक प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान, युवाओं का उद्बोधन, और शहर के प्रत्येक घर पर दधीचि ऋषि का स्लोगन लगवाने जैसे कार्यक्रम शामिल किए गए हैं।
कार्यक्रम को समाज के सभी वर्गों — बालक, युवा, महिला, वरिष्ठजन — के लिए समर्पित करते हुए सामूहिक भागीदारी की भावना से तैयार किया गया है।
यह आयोजन ना सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि समाज में सेवा, संस्कार और एकता की भावना को भी मजबूती देगा।
बैठक में संरक्षक मंडल, विधि मंत्री, सांस्कृतिक मंत्री, उपाध्यक्षगण, सहकोषाध्यक्ष, सचिव और कई वरिष्ठ समाजजन उपस्थित रहे।
प्रमुख उपस्थितजन में अधिवक्ता कृष्णगोपाल व्यास, सुरेश शर्मा योग गुरु, यशवंत कोलीवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, सत्यनारायण भट्ट, चक्रपाणी भट्ट, उमाशंकर दाधीच सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे।
